खेतड़ी तहसील इकाई की मासिक मीटिंग मे लिये गए महत्व्पूर्ण फैसले।

झुंझनू :-खेतड़ी तहसील इकाई की मासिक मीटिंग मे लिये गए महत्व्पूर्ण फैसले। 
दिनाकं 26/11 को खेतड़ी में सुबह 10 बजे से श्री राजपूत युवा परिषद् (तहसील इकाई खेतड़ी)
की 4 घंटे मैराथन बैठक चली । जिसमे संगठन के
आगामी सामाजिक कार्य जैसे रक्तदान
शिविर ,प्रतिभा सम्मान समारोह तथा गरीब
छात्रों की पढाई सम्बन्धी खर्च संगठन 
द्वारा वहन करने पर सहमति बनाई गई । इसके साथ
ही खेतड़ी में राजपूत होस्टल के निर्माण हेतु अगले माह से कार्य करने पर सहमति बनी । बैठक की अध्यक्षता सुरेन्द्र सिंह शेखावत पुलिस उपनिरीक्षक ने की । साथ ही हरिओम सिंह उसरिया (तहसील सरक्षक) ,भवानी सिंह फतेहपुरा (तहसील अध्यक्ष) , जोगेंद्र सिंह त्योंदा (तहसील सयोंजक) , मोनू सिंह खेतड़ी ( शहर अध्यक्ष ) करण सिंह खरकड़ा ,घनश्याम सिंह पपुरना , शेर सिंह पपुरना, लाखन सिंह बाढ़ा सहित सैकड़ों राजपूत युवा उपस्थित हुए । कार्यक्रम का संचालन तनुज सिंह शेखावत ( जिला महामंत्री झुंझुनू ) ने किया तथा आगामी बैठक 11/12/2014 को गाडराटा मे होने की सूचना दी गई है ।

Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment

कृपया कॉमेंट करें