आप सभी युवाओ का आपके अपने ब्लॉग में स्वागत है। साथियो जैसा कि आपको विदित है युवा शक्ति ही सही मायनों मे एक राष्ट्र की असली ताकत होती है। किसी भी समाज का उत्थान और पतन उसकी युवा शक्ति पर ही निर्भर करता है। आज का राजपूत युवा सभी क्षेत्रों में अपनी अभिन्न उपस्थिति दर्ज करवा रहा है, लेकिन सामाजिक मुद्दे पर उसकी उदाशीनता चिंता का विषय है। उसी सामाजिक मुद्दे , युवा अधिकार पर युवाओ को जोड़ने का संकल्प मैंने “श्री राजपूत युवा परिषद” के माध्य्म से लिया है। समाज के प्रति युवाओ कि भागीदारी और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराने का बीड़ा हमने उठाया है। हमारी सोच के साथ आपकी सोच को भी संगठन के माध्यम से नई दिशा प्रदान करना ही हमारा असल मकसद है l आप सभी समाज बंधुओ से निवेदन भी करुगा संगठन बनाना ओर ओर बड़े बड़े दावे करना हर सामाजिक सघटन के सूत्रपात का पहला कारण बना है l आज तलक हमे इस अवधारणा को झुठलाना है साथियो हमे हमारे उद्देश्यों को क्रियान्वित करके दिखाना है , यही हमारा पहला उद्देश्य होना चाहिय हर कीमत पर समाज हित सर्वोपरि रखे यही मेरी आप सभी से विनती है।
आप सभी की सामाजिक सोच को सादर नमन ।
उम्मेद सिंह करीरी
(प्रदेश अध्यक्ष)
0 comments :
Post a Comment
कृपया कॉमेंट करें