जयपुर में मशहूर फैशन डिज़ाइनर कीर्ति राठौर से 50 लाख रुपए की ठगी की
इस केस के लिए कीर्ति राठौर ने विधायकपुरी थाना जयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराइ
आरोपी गोविन्द जोहरी पहले भी बहुत सी ऐसी वारदातो को अंजाम दे चूका है और बेख़ौफ़ घूम रहा हैं एवं नयी वारदातो को अंजाम दे रहा हैं
कीर्ति राठौर द्वारा शिकायत करने पर तेजाब डालने की धमकी दी गयी घर पर आकर सभी नौकरो के सामने धमकी दी गयी
धमकी में पुलिस में शिकायत नहीं करने को कहा गया अगर शिकायत की तो जान से मारने की धमकी
आरोपी गोविन्द जोहरी शिवानी जडेजा तेजाब काण्ड का मुख्य आरोपी भी रह चूका है और पुलिस की मिली भगत के कारण रोज नयी वारदातो को अंजाम दे रहा हैं
लगातार मिल रही धमकी के कारण कीर्ति राठौर डरी सहमी सी रहने लगी ऐसे में श्री राजपूत युवा परिषद् ने उनकी मदद के लिए आगे आई
और कीर्ति राठौर को प्रशाशन द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम ज्ञापन दिया गया
जयपुर में विधायक पूरी थाना में कोई कार्यवाही नहीं होने पर सीबीआई द्वारा जाँच की गुहार लगाई गयी और देहली में देहली पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया
लेकिन ज्यादा दिनों तक हिरासत में नहीं रहा और पुलिस की मिली भगत के कारण जयपुर विधायक पूरी थाना के sho ने आरोपी को क्लीन चिट दे दी अभी फिर से इस मामले को श्री राजपूत युवा परिषद् द्वारा उठाया जा रहा हैं प्रधानमंत्री को अवगत करा कर
इस केस के लिए कीर्ति राठौर ने विधायकपुरी थाना जयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराइ
आरोपी गोविन्द जोहरी पहले भी बहुत सी ऐसी वारदातो को अंजाम दे चूका है और बेख़ौफ़ घूम रहा हैं एवं नयी वारदातो को अंजाम दे रहा हैं
कीर्ति राठौर द्वारा शिकायत करने पर तेजाब डालने की धमकी दी गयी घर पर आकर सभी नौकरो के सामने धमकी दी गयी
धमकी में पुलिस में शिकायत नहीं करने को कहा गया अगर शिकायत की तो जान से मारने की धमकी
आरोपी गोविन्द जोहरी शिवानी जडेजा तेजाब काण्ड का मुख्य आरोपी भी रह चूका है और पुलिस की मिली भगत के कारण रोज नयी वारदातो को अंजाम दे रहा हैं
लगातार मिल रही धमकी के कारण कीर्ति राठौर डरी सहमी सी रहने लगी ऐसे में श्री राजपूत युवा परिषद् ने उनकी मदद के लिए आगे आई
और कीर्ति राठौर को प्रशाशन द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम ज्ञापन दिया गया
जयपुर में विधायक पूरी थाना में कोई कार्यवाही नहीं होने पर सीबीआई द्वारा जाँच की गुहार लगाई गयी और देहली में देहली पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया
लेकिन ज्यादा दिनों तक हिरासत में नहीं रहा और पुलिस की मिली भगत के कारण जयपुर विधायक पूरी थाना के sho ने आरोपी को क्लीन चिट दे दी अभी फिर से इस मामले को श्री राजपूत युवा परिषद् द्वारा उठाया जा रहा हैं प्रधानमंत्री को अवगत करा कर
आज ना जाने ऐसे कितने मामले हैं जिनमे पुलिस की मिली भगत के कारण अपराधी बेख़ौफ़ घूमते हैं और नए नए अपराध करते है अगर आज हम आवाज नहीं उठाएंगे तो शायद कल हम भी इसके लपेटे में आएंगे तो आओ आवाज उठाये इसके विरुद्ध अन्याय के विरुद्ध
0 comments :
Post a Comment
कृपया कॉमेंट करें